Five Match Test series against England is already done and dusted. India suffered a 60-run defeat against England in the fourth Test at the Ageas Bowl. England sealed the five-match series 3-1 but even if they win the last Test match at the Oval, they cannot displace India from the No 1 position in the ICC Test rankings. Having lost the series already and keeping in mind the future, Team India should experiment with their playing XI for the inconsequential fifth Test at the Oval cricket ground in London.
#INDvsENG5thTest, #Viratkohli, #Teamindia
साउथहैम्पटन में चौथा टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम अब इंग्लैंड के साथ केनिंगटन ओवल में भिड़ेंगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का ये आखिरी मैच है. इंग्लैंड की टीम इस समय सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाई हुई है. टीम इंडिया पहले ही टेस्ट सीरीज हार चुकी है. फिर भी कोहली एंड कंपनी जीत के साथ इंग्लैंड दौरे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. खैर, पिछले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत दर्जे से भी खराब रहा. कप्तान कोहली, पुजारा और रहाणे को छोड़ दिया जाए. तो किसी भी बल्लेबाज ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया. वहीं, अश्विन भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. लिहाजा, पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में हमलोग टीम में कुछ नए बदलाव देख सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं आखिरी टेस्ट मैच में क्या हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन.